गया जी. एनएसएसओ द्वारा 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में गया कॉलेज के छात्र प्रीतम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में गया शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन भागीदारी की थी. कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि प्रीतम की इस उपलब्धि ने कॉलेज का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र ने प्रीतम को प्रतिक चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी क्षेत्रीय कार्यालय के वरीय सांख्यिकी अधिकारी सह प्रभारी टेक नारायण प्रसाद ने उपस्थित विद्यार्थियों को सर्वेक्षण की उपयोगिता, नीति निर्माण में डाटा विश्लेषण की भूमिका, तथा जनकल्याणकारी योजनाओं में इसकी प्रभावशीलता पर विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ पन्नालाल, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार तिवारी, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, तथा विपिन कुमार भी मौजूद थे. सभी ने छात्रों की सफलता पर बधाई दी और ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है