26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya: मांझी ने पितृपक्ष मेला को लेकर केंद्रीय मंत्री को लिखी चिट्ठी, कर दी बड़ी मांग

Gaya: गया के विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को चिठ्ठी लिखी है. आइये जानते हैं इस चिठ्ठी में उन्होंने क्या मांग की है.

Gaya: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने गया के विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर एक पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की है. जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखी चिठ्ठी में कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय मेला का दर्जा दें.

Jitan Ram Manjhi Letter
Jitan ram manjhi letter to gajendra singh shekhawat

जीतन राम मांझी ने पत्र में क्या लिखा

जीतन राम मांझी ने पत्र में लिखा, “मैं गया संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं. गया में भाद्रपद में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला आयोजित किया जाता है जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति की कामना लिए पिंडदान करने के लिए पहुँचते हैं. जैसा कि विदित है, मेरे बिहार के मुख्यमंत्री काल के दौरान इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया था. चूंकि, यह मेला धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक दृष्टि से बहुत महत्व रखता है, इसलिए मैं चाहता हूं कि बिहार के साथ-साथ देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए इस मेले को अंतर्राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिए जाने की कृपा करें.”

बता दें कि इस साल विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला-2024 का आयोजन 15 दिसंबर से मकर संक्रांति तक होगा. दो पखवारे तक चलने वाले इस मेले की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. दूर-दूर से हर साल लाखों श्रद्धालु इस मेले में आते हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां पिंडदान करने से पितरों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना में रईसजादों ने SUV से पुलिस को उड़ाया, सब इंस्पेक्टर घायल, 7 लोगों के खिलाफ FIR

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel