गया. डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड में ट्रेनों की स्पीड क्षमता 160 किमी प्रति घंटा तक पहुंचाने के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. रेलवे अधिकारी लगातार रेल लाइन के साथ हर सिस्टम की जांच कर रहे है. वहीं बुधवार को डीडीयू व धनबाद के अधिकारियों ने रेलखंड का निरीक्षण करते ट्रायल पर चर्चा की. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर एक खाली ट्रेन का इस रूट पर ट्रायल किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि चार अप्रैल को स्पीड ट्रायल किया जायेगा. अधिकारियों ने रेलखंड में आसपास के लोगों से अपील की है कि चार अप्रैल शुक्रवार को दिन भर रेलवे ट्रैक से पर्याप्त सुरक्षात्मक दूरी बनाये रखें. सभी जनसामान्य रेल लाइन के निकट न आयें. मवेशियों को भी रेल लाइन से दूर रखें. सभी समपार फाटक पर सभी संकेतों व निर्देशों का पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है