आमस. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने बुधवार को एक विशेष अभियान के तहत 480 लीटर अवैध स्पिरिट और एक कार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सिटी एसपी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. साव कलां टोल प्लाजा के समीप जीटी रोड पर जांच के दौरान एक कार पुलिस को देख तेजी से भागने लगी, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया. कार की तलाशी लेने पर 40-40 लीटर के 12 गैलन, यानी कुल 480 लीटर स्पिरिट जब्त की गयी. पुलिस ने झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के चक निवासी सुधीर कुमार पांडेय को मौके से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध रूप से स्पिरिट की खरीद-बिक्री करता था. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और आरोपित के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है