22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News: शहर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के जनरेटर में लगी भीषण आग, शाखा में अफरा-तफरी मची

Gaya News: बिहार के गया जिला के बेलागंज प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक  के जनरेटर में भीषण आग लग गयी. अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बैंक और आसपास के दुकानों में अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में जनरेटर के अलावा और कुछ नुकसान नहीं हुआ है. 

Gaya News: बिहार के गया जिला के बेलागंज प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक  के जनरेटर में भीषण आग लग गयी. अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बैंक और आसपास के दुकानों में अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में जनरेटर के अलावा और कुछ नुकसान नहीं हुआ है. 

जनरेटर स्टार्ट होने के कुछ देर बाद आग लगी

इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग को बुझा दिया. इस शॉर्ट सर्किट से जनरेटर और उसे जुड़ी केबल जल कर रख हो गयी. दरअसल, सोमवार को जब बैंक रोजाना की तरह खुला तो सब कुछ ठीक था. दोपहर के बाद बिजली कट गयी, उसके बाद जनरेटर को स्टार्ट किया गया. जनरेटर स्टार्ट होने के कुछ देर के बाद अचानक तेज आवाज के साथ उसमें आग लग गयी. जनरेटर से तेज आग निकलने लगी जिससे आस-पास में अफरा-तफरी मच गयी. 

Also Read: बीमा भारती के पति अवधेश मंडल हत्या के मामले में भेजे गए जेल, बेटा फरार

शाखा प्रबंधक ने बताया आग लगने का कारण

भारतीय स्टेट बैंक  शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि  जनरेटर को शाखा से बाहर होने के कारण बैंक शाखा के अंदर कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने आग लगने का कारण जनरेटर  में तकनीकी कारण बताया. जनरेटर  के साथ उसे जुड़ा सभी केबल जल कार राख हो गया है. बैंक में काम करने वाले कर्मियों और स्थानीय लोगों द्वारा आग पर क़ाबू पाने का बहुत प्रयास किया गया. आग के लपटे इतने तेज थे की उसे बुझाने में वो लोग नाकाम रहे. जिसके बाद अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel