शेरघाटी. थाना क्षेत्र के ग्राम मंझार खुर्द में एक चार वर्ष के बच्चे की गला घोंट कर हत्या करने वाली आरोपित सौतेली मां को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया. एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिकी होने के एक घंटे के अंदर हत्याकांड में संलिप्त आरोपित महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. पूछताछ में उसने बच्चे की हत्या करने की स्वीकार कर ली. इसके आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देते हुए अनुसंधान को आगे बढ़ाया गया. उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल को मंझार खुर्द गांव में सौतेली मां ने सत्यम कुमार की गला रस्सी से घोंटकर हत्या कर दी थी. उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पति अपनी दूसरी पत्नी व उसके पुत्र के साथ ज्यादा लगाव रखने लगे थे, जिस कारण आपस में बराबर झगड़ा होते रहता था. इसी दौरान आवेश में आकर इसने अपने सौतेले पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी. उल्लेखनीय है कि गोरा मांझी की दो पत्नियां हैं. दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी के बच्चे की हत्या कर दी. उसने घटना काे अंजाम उस वक्त दिया जब बच्चे की माता खेत में काम करने गयी थी. उसका पिता भी शेरघाटी मजदूरी करने गया था. इतना ही नहीं महिला ने बच्चे की हत्या कर उससे सुला दिया था, ताकि घर के लोगों को लगे कि बच्चा सो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है