21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : मनरेगा आयुक्त ने बतसपुर गांव को बताया आदर्श मॉडल

Gaya News : शनिवार को मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गया जिले के बोधगया व मानपुर प्रखंड की कई पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का औचक निरीक्षण किया.

गया जी. शनिवार को मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गया जिले के बोधगया व मानपुर प्रखंड की कई पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. उनके साथ जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन, उपविकास आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे. आयुक्त ने बोधगया प्रखंड के बसाढ़ी पंचायत अंतर्गत बतसपुर गांव में मनरेगा के तहत बन रहे खेल परिसर, ग्रामीण हाट, आंगनबाड़ी केंद्र, जीविका भवन, गोवर्धन योजना, पौधारोपण तथा अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया और कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. आयुक्त ने कहा कि मनरेगा की इन योजनाओं ने ग्रामीण युवाओं को खेल की ओर प्रेरित किया है. बतसपुर गांव में योजनाओं का क्रियान्वयन अनुकरणीय है, जिसे पूरे राज्य में लागू किया जा सकता है. उन्होंने बतसपुर को मनरेगा का आदर्श मॉडल गांव घोषित करते हुए इस मॉडल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने की जरूरत पर बल दिया. इस दौरान पूर्व उपमुखिया मनोरंजन प्रसाद समदर्शी ने आयुक्त को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. आयुक्त ने स्थानीय लोगों से भी योजनाओं के लाभ पर फीडबैक लिया और डीएम, मनरेगा कर्मियों और मुखिया के कार्यों की सराहना की.

सोहैपुर में जीविका दीदियों से की मुलाकात

निरीक्षण के दौरान आयुक्त मानपुर प्रखंड के सोहैपुर पंचायत भी पहुंचीं, जहां उन्होंने मध्य विद्यालय बंधुआ में निर्माणाधीन खेल मैदान व चहारदीवारी का निरीक्षण किया. उन्होंने मनरेगा कर्मियों को 15 दिनों में कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए इसे आदर्श खेल मैदान के रूप में विकसित करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने जीविका दीदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें प्रोत्साहन व मार्गदर्शन भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel