गया. नगर प्रखंड की पंचायत समिति की बैठक में लगभग दो करोड़ रुपये की योजनाएं पारित की गयी हैं. पहले फेज में 1.50 करोड़ की लागत से गांवों में विकास का काम शुरू होगा. उक्त बातें प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने मंगलवार को कही. बीडीओ ने कुछ महादलित टोलों में घूम-घूम कर योजनाओं के बारे में जानकारियां देते हुए समस्या की एक रिपोर्ट तैयार की. बीडीओ ने बताया कि 1.50 करोड़ रुपये की लागत से गांवों में विकास शुरू करने को लेकर एक सर्वे का काम शुरू किया जायेगा. रिपोर्ट तैयार होने के बाद संबंधित समस्याओं को दूर करते हुए कामकाज शुरू होगा. बीडीओ ने बताया कि दो-तीन पंचायत में अगले महीने से कचरा उठाव के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट केंद्र खोले जायेंगे. शहरों की तरह गांवों में भी कचरा उठाव किया जायेगा. यहीं नहीं वर्ष 2025-26 में 15वीं वित्त योजना, मनरेगा योजना षष्टम वित्त योजना सहित अन्य योजनाओं से गांवों में विकास का काम होगा. बताया जाता है कि 15वीं योजना के अंतर्गत 1.50 करोड़ रुपये से गांवों में काम किया जायेगा. वहीं षष्टम वित्त योजना के लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से गांवों में विकास का काम किया जायेगा. इसके लिए सूची तैयार की जा रही है. सूची के हिसाब से गांवों में स्ट्रीट लाइट, तालाब, कुआं, चबूतरा, नल-जल योजना सहित अन्य योजनाओं को धरातल पर उतार कर कामकाज शुरू किया जायेगा. गौरतलब है कि सोमवार को पंचायत समिति बैठक में कई योजनाओं को पारित किया गया था. इससे धरातल पर उतार कर जल्द से जल्द गांव के लोगों को सुविधा दी जायेगी. क्या कहते हैं नगर उप प्रमुख इस संबंध में नगर उप प्रमुख सतीश पटेल ने बताया कि लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से गांवों में विकास का काम किया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया समिति की बैठक में 15वीं योजना से एक करोड़ रुपये व षष्टम वित्त योजना से एक करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. योजना, पीसीसी, नाली, गली व अन्य योजनाओं के तहत गांवों में काम शुरू किया जायेगा. बैठक में कई योजनाओं पर चर्चा भी की गयी है. समय सीमा के अंदर लोगों को लाभ भी पहुंचाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है