वजीरगंज. सोमवार की देर रात बैलो गांव में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. पीड़ितों में गांव के निवासी विजय भारती और राजदेव पासवान शामिल हैं. पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि दोनों के घरों में चोरों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया. विजय भारती ने बताया कि चोर उनके घर में छत के रास्ते दाखिल हुए. वहां से 40 हजार रुपये नकद, पत्नी, पुत्रवधू और बेटी के सोने के आभूषण, एक अटैची, मोबाइल और पर्स चुरा कर ले गये. चोरी के बाद अटैची और पर्स को पास के खेत में फेंक दिया गया. वहीं, राजदेव पासवान के कच्चे घर में चोर दीवार तोड़कर घुसे और एक स्मार्टफोन एवं एक बक्सा चुराकर ले गये. बक्सा भी बाद में बधार में फेंका हुआ मिला. उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में बैंक से 18 हजार रुपये निकाले थे, जिसमें से 14 हजार रुपये पहले ही किसी को दे दिये थे. उनके अनुसार, चोरों के हाथ सिर्फ बक्सा और मोबाइल लगा.
पुलिस कर रही छानबीन
दोनों घरों से कुल मिलाकर तीन लाख रुपये के करीब की संपत्ति की चोरी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने दोनों पीड़ितों के घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चोरी गये सामान की सूची और अनुमानित मूल्य के साथ पीड़ितों को लिखित आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी इसी गांव में एक बंद घर से 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण चोरी होने की घटना घट चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है