गया. गया-पटना बाइपास हाइवे पर मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में पातालबिगहा के पास एक सड़क हादसे में ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाते ही मगध मेडिकल थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. साथ ही पीड़ित परिजनों को घटना की जानकारी दी. मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में मरनेवाले ट्रक ड्राइवर की पहचान जमुई जिले के लछुआर थाने के केंदुई गांव के रहनेवाले भुनेश्वर मंडल के 40 वर्षीय प्रदीप रावत के रूप में की गयी है. पूछताछ में बताया गया है पानी पीने को लेकर ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी रोक कर उतरा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार ने ट्रक ड्राइवर को धक्का मार दिया. घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, उसकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी जमुई जिले में रहनेवाले उनके परिजनों को दी गयी. शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है