23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : इस्माइलपुर में करेंट से बालक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Gaya News : नगर प्रखंड की चुरी पंचायत अंतर्गत इस्माइलपुर गांव में शनिवार को करेंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक विक्रम कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी़

गया जी. नगर प्रखंड की चुरी पंचायत अंतर्गत इस्माइलपुर गांव में शनिवार को करेंट की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक विक्रम कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी़ वह कृष्णा राम का पुत्र था़ हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को केवाली-गया जी मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की. सूचना मिलते ही नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राकेश कुमार, चंदौती थाने की पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि बिजली के जर्जर तार को दुरुस्त करने की मांग वे पहले भी कई बार कर चुके हैं, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लगातार संवाद और पहल के बाद बीडीओ राकेश कुमार के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया. इसके बाद बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को ₹20,000 का चेक प्रदान किया. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बिजली के खंभे में करेंट आने के कारण बच्चे की मौत हुई है. बिजली विभाग से विस्तृत जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस्माइलपुर के वार्ड सदस्य पवन कुमार और चमंडी पंचायत के वार्ड सदस्य ओमप्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की तार लंबे समय से खराब स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कई बार विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अवध कुमार मगधिया और विधायक प्रतिनिधियों को दी गयी, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला. यह दुखद घटना प्रशासन और विभागों के लिए एक चेतावनी है कि बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है. ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि विभाग गंभीरता से कार्रवाई करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई नहीं जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel