बोधगया. मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने डकैती कांड के टॉप टेन की लिस्ट में शामिल अपराधी श्याम यादव को गिरफ्तार किया है. इस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. इस बारे में एसएसपी कार्यालय से जानकारी दी गयी कि पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी थी कि पिछले वर्ष 18 मार्च को वह अपने दोस्तों के साथ गया जा रहा था. इसी बीच गया-डोभी रोड में भारत नर्सरी पुल के पास तीन बाइक पर सवार छह लोगों ने उसके व उसके दोस्त के पास रहे रुपये के साथ बाइक को छीन कर फरार हो गये. बताया कि इस मामले में तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लूटी गयी बाइक को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल परैया थाना क्षेत्र के करहट्टा गांव के श्याम यादव को गिरफ्तार किया गया है व अन्य आरोपितों को पकड़ने का प्रयास जारी है. इसी बीच मगध विवि थाने की पुलिस ने न्यायालय से जारी गैरजमानती दो वारंटी शिवगंज गांव के उदय यादव व जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है