गया. शहर के एपी कॉलोनी में रहनेवाले एलआइसी के डेवलपमेंट ऑफिसर प्रेमप्रकाश नंद (पीपी नंद) के घर से हीरे की अंगूठी सहित अन्य सामान की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को पीड़ित पीपी नंद ने बताया है कि उनका पूरा परिवार रांची में रहता है. उनके परिचित सुनील कुमार के माध्यम से अपने गया स्थित आवास में कामकाज को लेकर बिलेंद्र यादव नामक एक व्यक्ति को रखा था. इसी दौरान बिलेंद्र यादव ने अपनी पत्नी का इलाज कराने के नाम पर 70 हजार रुपये लिया. घर का एक चाबी बिलेंद्र यादव के पास भी रहता था. इसी दौरान बिलेंद्र यादव ने उनके घर में घुस कर हीरे की एक अंगूठी, एक घड़ी व एक साइकिल की चोरी कर ली. पीड़ित पीपी नंद ने बताया इस मामले में आरोपित बिलेंद्र यादव के विरुद्ध रामपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, केस दर्ज कर मामले की छानबीन में रामपुर थाने की पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है