बांकेबाजार. रोशनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात एक दिव्यांग विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना उस समय हुई, जब महिला अपनी बेटी को शौच के लिए घर से बाहर ले गयी थी. इस दौरान गांव के ही एक युवक ने घात लगाकर महिला को पकड़ लिया और पास के पहाड़ की ओर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इधर, घटना के बाद महिला की पुत्री रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजन तुरंत पहाड़ की ओर पहुंचे, जहां उन्होंने महिला को मूर्छित अवस्था में पाया. परिजनों ने महिला को होश में लाकर पूछताछ की, तब उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित महिला को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा. रोशनगंज थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है. स्थानीय विधायक दीपा कुमारी ने पीड़ित परिजनों से फोन पर बात कर भरोसा दिलाया कि दोषी को जल्द ही सजा दिलाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है