गया जी. पांच व छह जून को निर्जला एकादशी को लेकर विष्णुपद मंदिर इलाके में हजारों श्रद्धालुओं के एकत्रित होने की संभावना को देखते हुए बुधवार को डीएम शशांक शुभंकर ने एसएसपी आनंद कुमार, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित अन्य अधिकारियों के साथ देवघाट पहुंचे और पूरी तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही वहां मौजूद पंडा समाज के लोगों से मुलाकात कर उनकी राय ली. विष्णुपद मंदिर के पुरोहितों ने बताया कि सुबह नौ बजे से ही दूरदराज से लोग निर्जला एकादशी के अवसर पर विष्णुपद मंदिर आते हैं. रात 11 बजे मंदिर बंद होता है और सुबह तीन बजे मंदिर का पट खुल जाता है. आम श्रद्धालु कल सुबह से लेकर रात्रि तक विष्णुपद मंदिर के आसपास तथा देवघाट में ही विश्राम करते हैं. तत्पश्चात अगले दिन मंगल आरती सुबह चार बजे करके वह अपने घर वापसी होते हैं. डीएम ने अत्यधिक भीड़ होने के दृष्टिकोण से लोगों की सुविधा के लिए कम गहराई वाला एक अतिरिक्त कुंड बनाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है. देवघाट पर लगाये गये सभी महिला एवं पुरुष अलग-अलग सभी स्नानागार वाले झरना को चालू करवाने का निर्देश दिया है.
सिटी एएसपी को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी
सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि विष्णुपद मंदिर के साथ-साथ देवघाट, गजाधर घाट इत्यादि घाटों पर दिन के साथ-साथ रात में भी पुलिस की उपस्थिति रहे. इसे सिटी एएसपी पारसनाथ साहू सुनिश्चित कराये. वहीं डीएम ने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया कि विष्णुपद क्षेत्र में अगले 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराये. देवघाट पर एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया साथ ही पर्याप्त संख्या में आवश्यक दवाओं के साथ-साथ ओआरएस भी रखने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है