फतेहपुर. थाना क्षेत्र के डुमरीचट्टी गांव के रहने वाले रोहित कुमार के अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों से संपर्क कर बदमाशों ने 20 हजार रुपये की फिरौती की मांग की है. परिजनों ने मामले की सूचना फतेहपुर थाना को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर नवादा में छापेमारी कर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन आधिकारिक रूप से अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार, रोहित शुक्रवार को मुंबई जाने के लिए पहाड़पुर स्टेशन से आसनसोल-गया पैसेंजर ट्रेन से गया जी स्टेशन पहुंचा था, जहां से उसे मुंबई की ट्रेन पकड़नी थी. शुक्रवार की रात परिजनों से उसकी अंतिम बार बातचीत हुई थी. शनिवार की सुबह परिजनों को रोहित के ही मोबाइल नंबर से एक कॉल आया. कॉलर ने खुद को रेलवे पुलिस का सदस्य बताते हुए कहा कि रोहित को एक बोतल शराब के साथ पकड़ा गया है और 1,000 रुपये भेजने पर ही उसे छोड़ा जायेगा. परिजनों ने दिये गये शशिकांत कुमार नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर पैसा भेज दिया. इसके बाद परिजन खुद गया स्टेशन पहुंचे और आरपीएफ व जीआरपी थानों में पूछताछ की, लेकिन दोनों थानों ने रोहित की गिरफ्तारी से इन्कार कर दिया. इससे परिजनों की चिंता और बढ़ गयी. रविवार सुबह परिजनों को दोबारा फोन आया और रोहित के अपहरण की सूचना दी गयी. कॉलर ने एक लाख रुपये की फिरौती मांगी. जब परिजनों ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जतायी, तो फिरौती की राशि घटाकर 20 हजार रुपये कर दी गयी. यह राशि नवादा जिले के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते में ट्रांसफर करने को कहा गया. पुलिस ने की कार्रवाई परिजनों द्वारा सूचना देने के बाद फतेहपुर थाने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित की सकुशल बरामदगी के लिए टीम बनायी. नवादा में छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. हालांकि, पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है