28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : चर्च में गूंजे इस्टर गीत, मोमबत्ती की रोशनी से जगमगाया वातावरण

Gaya News : शहर के गिरजाघरों में इस्टर का महापर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर गिरजाघरों में विशेष आराधना सभा आयोजित की गयी.

गया. शहर के गिरजाघरों में इस्टर का महापर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर गिरजाघरों में विशेष आराधना सभा आयोजित की गयी. इसमें ईसाई धर्म से जुड़े काफी लोग शामिल हुए. कब्रिस्तान में भी मृतकों के आत्मा के शांति के लिए उनके परिवारों द्वारा विशेष प्रार्थना की गयी. प्रभु यीशु के पुनरुत्थान की पावन स्मृति में मनाया जाने वाला यह इस्टर रविवार को श्रद्धा, भक्ति व उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ. सेंट थॉमस कैथोलिक चर्च में आयोजित इस्टर रात्रि जागरण मिस्सा अनुष्ठान में काफी श्रद्धालु शामिल हुए. अनुष्ठान की अगुवाई पल्ली पुरोहित फादर थोमस ओलिकाथोट्टी ने की. अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि इस्टर मानव जाति के लिए ईश्वर का अनुपम उपहार है. यह पाप व मृत्यु पर विजय, और सच्चाई व अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यीशु मसीह का पुनरुत्थान मसीही आस्था व आशा की नींव है. यह मृत्यु के पार अनंत जीवन की ओर ले जाने वाला मार्ग है. रात 11 बजे अनुष्ठान की शुरुआत नवाग्नि आशीर्वाद से हुई. इस्टर कैंडल जलाकर ‘ख्रीस्त की ज्योति’ के उद्घोष के साथ जुलूस में वेदी तक पहुंचाया गया. फादर येसुराज ने ज्योति गुणगान की रस्म अदा की. इस मौके पर बाइबल से पांच पाठ पढ़े गये, जिनमें तीन पुराने और दो नये नियम से लिए गये थे.

मिस्सा अनुष्ठान में भी फादर थोमस ने सेवा अर्पित की

पवित्र जल के आशीर्वाद के बाद सभी श्रद्धालुओं ने इस्टर कैंडल जलाकर बपतिस्मा की प्रतिज्ञा दोहराई. सुबह की मिस्सा अनुष्ठान में भी फादर थोमस ने सेवा अर्पित की और श्रद्धालुओं से ईस्टर की खुशी को पूरी दुनिया में बांटने का आह्वान किया. इस्टर गीतों का संचालन सिस्टर अरुणा, फ्लोरा बेंजामिन, जुगनू, सुशांत व सचिन ने किया. इस मौके पर फादर येसुदास, सिस्टर रोसलिन, सिस्टर अनिता तिग्गा, ब्रदर प्रताप, ब्रदर अजीत, राजन सिन्हा, प्रिय रंजन डायर, रेमी कुजूर, फ्रांसिस सैमुएल, गैब्रिएल मुर्म सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. श्री डायय ने बताया कि ईस्टर के अवसर पर जिले के दुमुहान बोधगया, रामपुर क्रिश्चियन कॉलोनी, रेलवे चर्च, स्वराजपुरी रोड, एपी कॉलोनी, चाणक्यपुरी, रेलवे कॉलोनी, मेडिकल कॉलेज व सोनाबिगहा में मसीही समुदायों द्वारा एक-दूसरे के घर जाकर ईस्टर की शुभकामनाएं दीं. गांधी मैदान के पास स्थित सीएनआई चर्च व बैप्टिस चर्च में ईस्टर संडे आस्था व भक्ति के साथ मनाया गया. इस मौके पर गिरजाघरों में विशेष आराधना सभा आयोजित हुई जिसमें काफी लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel