गया़ फर्जी दस्तावेज के आधार पर विदेश भेजने का प्रलोभन देकर संगठित साइबर गिरोह का खुलासा गया पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस टीम ने बोधगया थाने के मोचारिम गांव स्थित एक मकान से आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 24 मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड, एक चेकबुक व आठ रजिस्टर जब्त किया है. यह जानकारी शनिवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान औरंगबााद जिले के रफीगंज थाने के रफीगंज पाठक टोला मुहल्ले के रहनेवाले आजाद कुमार चौहान, बोधगया थाने के अम्बा गांव के रहनेवाले रोशन कुमार, गुरुआ थाने के परसावां कला टोला गोविंदपुर गांव के रहनेवाले अभिषेक कुमार वर्मा, मगध विश्वविद्यालय थाने के बारा गांव के रहनेवाले विराट जैकर यादव, बाराचट्टी थाने के गांगी टोला खरने गांव के रहनेवाले उपेंद्र कुमार यादव, बभनदेव टोला महकमपुर के रहनेवाले विनय कुमार, महकमपुर के रहनेवाले सुनील कुमार वर्मा व खड़ने गांव के रहनेवाले मनीष कुमार यादव के रूप में किया गया है.
एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित की थी विशेष टीम
बोधगया के मोचारिम गांव स्थित एक मकान में कुछ लोगों के द्वारा संगठित गिरोह बना कर आमलोगों के साथ साइबर ठगी करने मामला प्रकाश में आने पर एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मॉनीटरिंग में गठित इस विशेष टीम में बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल सहित बोधगया व साइबर थाने की पुलिस टीम और टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. विशेष टीम ने वहां छापेमारी की तो आठों युवकों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 24 मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड, एक चेकबुक व आठ रजिस्टरजब्त किया किया. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि मोचारिम गांव में किराये का रूम लेकर आम लोगों को कॉल करके विदेश भेजने का प्रलोभन देते थे और फर्जी दस्तावेज दिखा कर या भेज कर उनसे पैसा की ठगी करते थे. सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में दारोगा के बयान पर साइबर थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है