फतेहपुर. पुलिस अभिरक्षा में मौजूद एक कुख्यात आरोपित गया कोर्ट परिसर के बाहर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपित पर शराब सेवन के साथ-साथ दो अलग-अलग जानलेवा हमले के मामले दर्ज हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी की योजना बना रही थी, लेकिन वह फाइन जमा करते ही मौके से फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की रात फतेहपुर पुलिस द्वारा शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान मतासो पंचायत के खरहरा गांव निवासी मुन्ना चौधरी को पकड़ा गया. जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने पर एसआइ अंबुज कुमार के नेतृत्व में शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुन्ना चौधरी पर वर्ष 2018 और 2023 में दो अलग-अलग मामलों में गंभीर आरोप दर्ज हैं. एक मामला स्थानीय मुखिया के परिजनों पर तथा दूसरे गांव के एक महादलित व्यक्ति पर जानलेवा हमले से संबंधित है. इन दोनों मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस का इरादा था कि शराब सेवन के मामले में कोर्ट द्वारा जुर्माना (फाइन) भरने के बाद, उसे तत्काल अन्य मामलों में गिरफ्तार किया जायेगा. लेकिन जैसे ही उसने जुर्माना अदा किया, वह कोर्ट परिसर की चारदीवारी फांदकर फरार हो गया.थाना प्रभारी की प्रतिक्रिया
इस मामले में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि शराब सेवन मामले में उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था. योजना थी कि उसके फाइन भरते ही अन्य मामलों में उसे गिरफ्तार कर लिया जाये, लेकिन आरोपी पुलिस की नजरों से बचते हुए कोर्ट की चारदीवारी पार कर फरार हो गया.पुलिस पर उठे सवाल
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये हैं, जहां एक ओर आरोपित पुलिस हिरासत में था, वहीं दूसरी ओर उसकी निगरानी में चूक के चलते वह आसानी से फरार हो गया. अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पुनः छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है