गया जी. बढ़ती परीक्षार्थी भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें यात्रा में सुविधा देने के उद्देश्य से डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना के निर्देश पर गया से पटना और भभुआ से गया के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है. इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि परीक्षार्थियों और अन्य यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह विशेष ट्रेनें चलायी गयी हैं. अब तक कुल चार परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं, जिनसे हजारों परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिली है. उन्होंने यह भी बताया कि आवश्यकता पड़ने पर आगे भी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जायेगा, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और भीड़ पर नियंत्रण बना रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है