मोहड़ा. मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत सारसू पंचायत के नवादा बिगहा गांव में शनिवार सुबह 50 वर्षीय किसान राजेंद्र यादव की करेंट लगने से मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब वे अपने खेत की ओर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलते ही अतरी थाने की पुलिस, मोहड़ा बीडीओ मुकेश कुमार यादव एवं सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन को हालात नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
ग्रामीणों का आरोप, बिजली विभाग की लापरवाही से हुई मौत
ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को दोषी ठहराया है. उनका कहना है कि झूलते और जर्जर बिजली तार लंबे समय से मौत को दावत दे रहे थे, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई सुधार नहीं किया गया. ग्रामीण विनय कुमार ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग सुधार कार्य की बजाय वसूली और छापेमारी में व्यस्त रहता है. उन्होंने कहा कि जब भी बिजली जाती है, उसे बहाल करने में ग्रामीण ही सहयोग करते हैं, जबकि विभाग केवल खानापूर्ती करता है.पुलिस ने किया यूडी केस दर्ज, परिजनों की हालत खराब
अतरी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है और मामले में यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) केस दर्ज किया गया है. मृतक राजेंद्र यादव की एक अविवाहित पुत्री भी है. उसकी करुण चीख-पुकार से गांव का माहौल बेहद गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है