टिकारी. नगर पर्षद क्षेत्र के बहेलिया बिगहा मुहल्ला, कान्दू टोला में बुधवार की देर शाम घरेलू गैस सिलिंडर के लीक होने से लगी आग ने गरीब परिवार का सब कुछ छिन लिया. खाना बनाने के दौरान अचानक सिलिंडर में आग पकड़ ली, देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. घरवालों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, मगर लपटें इतनी तेज थीं कि कोई सामान नहीं बचाया जा सका. आग की सूचना मिलते ही टिकारी अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार रोज़ी-रोटी के लिए ठेला चलाता था. अचानक घटी इस घटना ने परिवार को पूरी तरह बेसहारा कर दिया है. आग से खाना बना रही महिला समेत परिवार के अन्य सदस्य भी झुलस गये, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा और पुनर्वास सहायता देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है