डुमरिया. बोधी बिगहा थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या समेत कई संगीन मामलों में वांछित व कुख्यात अपराधी गुड्डू कुमार उर्फ बबलू को पुलिस ने इमामगंज थाना क्षेत्र के माताचक गांव से गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने जानकारी दी कि रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी गुड्डू कुमार उर्फ बबलू इमामगंज क्षेत्र में देखा गया है. सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम का नेतृत्व स्वयं एसडीपीओ अमित कुमार कर रहे थे. इस विशेष टीम में बोधी बिगहा थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक, इमामगंज थाना प्रभारी अमरजीत चौधरी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे. गठित टीम ने ग्राम माताचक स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की, जहां पुलिस को देखते ही गुड्डू कुमार भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम गुड्डू कुमार उर्फ बबलू, ग्राम बलिया, थाना बोधी बिगहा बताया. गला रेतकर हत्या का आरोपित एसडीपीओ ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 को बोधी बिगहा थाना क्षेत्र के नोनीसोत गांव में एक वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. इसमें गुड्डू कुमार भी नामजद आरोपित था. पूछताछ में गुड्डू ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही उसने यह भी खुलासा किया कि उस पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है