23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : अब झारखंड के धनवार स्टेशन पर रुकेगी गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस, यात्रियों के लिए खुशखबरी

Gaya News : त्योहार सीजन में होने वाली भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों का अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करने का निर्णय लिया गया है.

Gaya News: त्योहार की भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों का अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करने का निर्णय लिया गया है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा व उनके सुगम आवागमन के लिए गाड़ी संख्या 14049 व 14050 गोड्डा- दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस का झारखंड स्थित धनवार स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि पवन साव व अन्य लोगों ने मंगलवार को गाड़ी संख्या 14050 दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर धनवार स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया. इस ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन व ऑफलाइन भी शुरू कर दी गयी है.

Express 1
Gaya news : अब झारखंड के धनवार स्टेशन पर रुकेगी गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस, यात्रियों के लिए खुशखबरी 3

Gaya से सप्ताह में दो दिन चलेगी जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन

फेस्टिव सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल अब सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलेगी.

गया जंक्शन होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार के साथ शनिवार को भी धनबाद से परिचालित की जायेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 16 अक्तूबर से एक दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार के साथ ही रविवार को भी जम्मूतवी से परिचालित की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: Sand Mining: अब लाल बालू मिलना होगा आसान, सोन नदी से कल से शुरू हो जायेगा बालू का खनन

Chhath 2024: इन छठ घाटों पर काफी संख्या में पहुंचते हैं छठ व्रती, पर्व में रह गए हैं महज 20 दिन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel