बोधगया़ पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियों को ठहराने के लिए होटल व गेस्ट हाउसों को अस्थाई लाइसेंस लेना होगा. इसे लेकर संवास सदन समिति के सचिव वरीय उप समाहर्ता ने बोधगया स्थित होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव को निर्देश जारी कर सूचित किया है कि पितृपक्ष मेला के अवसर पर बोधगया के होटलों का अस्थाई लाइसेंस प्राप्त कर लिया जाये. इसमें कहा गया है कि पिंडदानियों को बोधगया स्थित होटलों में भी ठहराया जाता है और इस कारण सभी होटल संचालक, जो पिंडदानियों के लिए आवासन की सुविधा प्रउान करते हें, वे अस्थाई लाइसेंस प्राप्त कर लें. इसके लिए होटल एसोसिएशन बोधगया के अध्यक्ष जय सिंह, महासचिव संजय कुमार सिंह व बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार को संवास सदन समिति के कार्यालय से निर्देश जारी किया गया है. गौरतलब है कि छह सितंबर से 21 सितंबर तक पितृपक्ष मेले का आयोजन होगा व इसमें आने वाले श्रद्धालु गया स्थित होटल, धर्मशालाओं, टेंट सिटी व सरकारी स्कूलों के साथ-साथ बोधगया स्थित निगमा मोनास्टरी व विभिन्न होटलों में भी प्रवास करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है