21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : तेज आंधी-तूफान से भारी नुकसान, कई घर क्षतिग्रस्त, तीन मवेशियों की मौत

Gaya News : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी व तूफान के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन से कई स्थानों पर नुकसान की खबर है.

फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी व तूफान के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन से कई स्थानों पर नुकसान की खबर है. आंधी के कारण अनेक घरों को क्षति पहुंची, वहीं आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, पहाड़पुर बस्ती में पंकज पासवान और बच्चू मांझी के घर पर पेड़ गिरने से उनके घर पूरी तरह ध्वस्त हो गये. इसी तरह तपसा में संजय कुमार का घर भी पेड़ गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. प्रखंड के हलमता गांव में विजय यादव का एक मवेशी और जमहेता के बसंत पासवान के दो मवेशियों की मौत हो गयी. इन घटनाओं से ग्रामीणों को आर्थिक रूप से गहरी क्षति पहुंची है.तेज हवा के साथ कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर बिजली आपूर्ति के पोल पर गिर पड़े, जिससे फतेहपुर-वजीरगंज सड़क मार्ग और प्रखंड कार्यालय के पास कई स्थानों पर बिजली तार टूट गये. इसके कारण प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. मरम्मत कार्य के लिए विद्युत विभाग की टीम मौके पर जुटी हुई है. प्रखंड के राजा बिगहा, गोपी मोड़, लोधवे समेत कई अन्य गांवों से भी नुकसान की सूचना मिली है. प्रभावित परिवारों ने प्रशासन को सूचना दी है. प्रशासन की त्वरित कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड के अंचलाधिकारी (सीओ) रंजीत कुमार ने त्वरित संज्ञान लिया और क्षति के आकलन हेतु कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया. प्रशासन की ओर से राहत एवं मुआवजे की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel