गया. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर मुहल्ले में अभियंता निवास में रहनेवाले लालजी प्रसाद सिंह के चोरी गये मोबाइल फोन के जरिये आधार कार्ड बायोमीटरिक ब्लॉक करके यूपीआइ के जरिये साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने उनके चार बैंक खातों से तीन लाख 99 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित लालजी प्रसाद सिंह के बयान पर साइबर थाने के दारोगा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज की है. पीड़ित लालजी प्रसाद सिंह ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म 10 के पास से उनके पॉकेट से मोबाइल फोन की चोरी अपराधियों ने कर ली. इस मोबाइल फोन के जरिये आधार कार्ड बायोमीट्रिक ब्लॉक करके यूपीआइ के माध्यम से एक बैंक खाते से एक लाख रुपये, दूसरे बैंक खाते से एक लाख रुपये, तीसरे बैंक खाते से एक लाख रुपये और चौथे बैंक खाते से 99500 रुपये की अवैध निकासी कर ली. मोबाइल फोन चोरी होने के बाद वह दाेबारा सिम लेने के लिए गये तो पता चला कि उनके मोबाइल फोन के जरिये आधार कार्ड बायोमैट्रिक ब्लॉक है. तब उन्हें कुछ आशंका हुई, तो उन्होंने अपने बैंक खाते काे खंगाला, तो पता चला कि उनके चारों बैंक खाते से तीन लाख 99 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है