फतेहपुर. प्रखंड में एक माह से मवेशी चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने के कारण पशुपालकों में भय का माहौल है. पिछले एक माह में एक दर्जन दुधारू गाय, बैल व बाछी की चोरी प्रखंड के कई हिस्सों से हो चुकी है. वहीं कई पशुपालकों ने इस मामले में फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, पर अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मवेशी चोरी करने वाले काफी शातिर हैं. उनके बीच पुलिस का कोई भय नहीं दिख रहा है. रात होते ही चारपहिया वाहन लेकर गांव-गांव भ्रमण करते हैं. मौका मिलते ही घर के बाहर बंधें मवेशियों को वाहन में लोड कर फतेहपुर व गुरपा थाना क्षेत्र के रास्ते बड़े आराम से झारखंड और बंगाल की ओर फरार हो जाते हैं.
कठिऔध, गोपी मोड़, राजा बिगहा समेत आधा दर्जन गांवों में हुई है चोरी
गिरोह के द्वारा कठिऔध निवासी देवनंदन यादव के दो गाय, गोपी मोड़ से शिवकुमार साव के एक गाय एवं एक बैल, राजा बिगहा से एक बैल, गणेशीडिह से एक मवेशी सहित आधा दर्जन गांवों में चोरी की घटनाएं घट चुकी है. गिरोह के भय से पशुपालक अपने मवेशियों को घर के अंदर रखने को मजबूर हो गये हैं. वहीं इस मामले में फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी अभी तक गिरोह का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस संघनता पूर्वक रात्रि गश्त करने का दावा करती है, लगातार हो रहे मवेशी की चोरी उनके दावे की पोल खोल रही है.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर गिरोह का सुराग लगाने में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है