21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : भारत आस्था का तीर्थ है, यहां ईंट-पत्थर में भी बसते हैं श्रीराम : केंद्रीय मंत्री

Gaya News : भारत आस्था का तीर्थ है. यहां ईंट-पत्थर में भी भगवान राम बसते हैं. उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी के सभागार में श्रीरामनवमी पूजा केंद्रित कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कही.

गया. भारत आस्था का तीर्थ है. यहां ईंट-पत्थर में भी भगवान राम बसते हैं. उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी के सभागार में श्रीरामनवमी पूजा केंद्रित कमेटी द्वारा रविवार को आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कही. उन्होंने कहा कि श्रीरामनवमी पूजा पर राम भक्तों द्वारा अलौकिक झांकियां निकाली गयी थीं. भगवान श्रीराम मनुष्य के साथ-साथ अन्य सभी जीवों से प्रेम करते थे. उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर कहा कि यदि पाकिस्तान फिर गलती करेगा, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी दुश्मनी आतंकवादियों से है, पाकिस्तान के नागरिकों, वहां की मस्जिदों व उनके धर्म से नहीं है. किसी भी सूरत में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो गरल नहीं है उसे कभी क्षमा नहीं करना चाहिए. समझौता टूटने के सवाल पर कहा कि भारत के हमले से पाकिस्तान डर कर अमेरिका दरबार में चिरौंजी कर समझौता कराया. समझौता के बाद फिर गलती की, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. समारोह को बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आज का दिन गया के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. श्रीरामनवमी केंद्रीय समिति द्वारा गया के समस्त राम भक्तों को सम्मानित किया जा रहा है, जोकि गर्व का विषय है. जिस प्रकार राम भक्तों के सहयोग से अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, उसी प्रकार शीघ्र ही बिहार की पावन भूमि पर माता सीता का मंदिर भी बनेगा. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रेम सागर, संयोजक संजू साव, कार्यकारी अध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, संरक्षक सुरेंद्र सिंह, कौशलेंद्र नारायण सिंह, अनिल स्वामी, स्वामी सहजानंद जी, स्वामी सत्यानंद गिरी, मुन्ना डालमिया, सीमा सिन्हा, महामंत्री मनीलाल बारिक, साकेत झा, सूरज कुमार सहित समिति से जुड़े कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel