22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : 13 साल बाद मिला न्याय, दोहरी हत्या के मामले में छह दोषी करार

Gaya News : शेरघाटी की एडीजे लवकुश कुमार की अदालत ने बुधवार को एक दोहरे हत्याकांड में छह आरोपियों को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

शेरघाटी़ शेरघाटी की एडीजे लवकुश कुमार की अदालत ने बुधवार को एक दोहरे हत्याकांड में छह आरोपियों को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अदालत ने इस मामले में अंतरिम फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसकी अगली सुनवाई जल्द होगी. अभियोजन पदाधिकारी अब्दुल शमी ने जानकारी दी कि यह मामला वर्ष 2012 के नवंबर महीने का है, जब आमस थाना क्षेत्र के गंगा बीघा गांव में लक्ष्मण यादव और उनके पुत्र राजेश यादव की हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद मृतक लक्ष्मण यादव के चचेरे भाई बृजेश यादव ने सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इनमें राजकुमार यादव, नंदलाल यादव, बिजेंद्र यादव, रविंद्र यादव, नारायण यादव और नगीना देवी शामिल थे. मामले की लंबी सुनवाई प्रक्रिया के दौरान एक आरोपित राजकुमार यादव की मृत्यु हो गयी. शेष छह आरोपी जमानत पर थे. करीब 13 वर्षों तक मुकदमा चलने के बाद आखिरकार पीड़ित परिवार को कोर्ट से न्याय मिला. अदालत ने सभी छह आरोपियों को दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही, सजा की घोषणा के संबंध में अंतरिम फैसला सुरक्षित रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel