गया जी. शहर की एपी कॉलोनी से एक शादीशुदा युवती के गायब होने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को परिजनों ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीय युवती की शादी 2024 में भागलपुर में हुई थी और वह बीए पार्ट थ्री की परीक्षा देने गया जी आयी थी. युवती 20 मई की शाम पांच बजे से लापता है. उसी रात नौ बजे एक कॉल में युवती ने रोते हुए पिता से कहा कि पापा, हमको बचा लीजिए और फिर फोन कट गया. परिजनों का आरोप है कि वह दो महीने से इंस्टाग्राम पर आशुतोष सिंह नामक व्यक्ति से बातचीत कर रही थी, जिसने बहला-फुसलाकर उसे अगवा कर लिया. रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुटी है.
युवती बच्चे समेत बहनोई के साथ फरार
रामपुर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से एक युवती अपने छोटे बच्चे के साथ बहनोई के साथ फरार हो गयी. शनिवार को पीड़ित परिजन रामपुर थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के बयान पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में बहनोई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि अप्रैल महीने में थाना क्षेत्र से चार युवतियों के भागने की घटनाएं हुई थीं, लेकिन सभी को बरामद कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है