गया जी़ सावन की आखिरी सोमवारी पर सोमवार को शहर सहित जिले के शिव मंदिरों में 10 लाख से अधिक शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना, आराधना, उपासना व अभिषेक कर अपने व परिवार के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना किया. सावन की आखिरी सोमवारी पर शहर सहित जिले के तीन सौ से अधिक शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के निमित्त सुबह से श्रद्धालुओं की आवाजाही जो शुरू हुई वह देर रात तक जारी रहा. पूजा अर्चना के निमित्त मंदिर आये काफी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जल, दूध व दही से अभिषेक भी किया. मार्कण्डेय महादेव मंदिर में 50 हजार श्रद्धालु ने किया दर्शन पूजन मार्कण्डेय महादेव मंदिर, वृद्ध परपिता महेश्वर महादेव मंदिर, स्फटिक महादेव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर, झारखंडेश्वर महादेव मंदिर, आदि पिता महेश्वर महादेव मंदिर, बाबा फलकेश्वर नाथ महादेव मंदिर सहित शहर व जिले के अन्य सभी शिवालयों, मंदिरों व मुहल्ले में स्थित देवी स्थानों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने व परिवार की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की.
पातालेश्वर महादेव मंदिर में बर्फ की सिल्ली से किया गया शृंगार
सावन की आखिरी सोमवारी पर पातालेश्वर महादेव मंदिर, फलकेश्वर महादेव मंदिर, गौरी शंकर महादेव मंदिर, मार्कण्डेय महादेव मंदिर, जीबी रोड स्थित मां आनंदी मंदिर, नयी सड़क स्थित महादेव मंदिर, झारखंडेश्वर महादेव मंदिर सहित शहर व जिले के प्रायः सभी शिव मंदिरों में सावन की आखिरी सोमवारी पर रात में भगवान शिव का भव्य श्रृंगार, विशेष पूजन व महाआरती की गयी. इस मौके पर मंदिरों को भी रंग-बिरंगे बालों से सजाकर भव्य रूप दिया गया. अधिकतर शिव मंदिरों में विशेष पूजन व महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. पातालेश्वर महादेव मंदिर में श्री शिव शृंगार सोमवारिया समिति द्वारा बर्फ की सिल्ली से भगवान शिव का भव्य व मनमोहक श्रृंगार किया गया. समिति के अध्यक्ष मिलिंद पुरी ने बताया कि इस मौके पर भगवान शिव का विशेष पूजन व महाआरती की गयी. साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि इन सभी कामों में समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य तन मन धन से समर्पित भाव से लग रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है