बाराचट्टी/डोभी. डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा मोड़ के पास गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मां-बेटे की जान चली गयी. ट्रक की चपेट में आने से समुंद्री देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनका बेटा नरेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद नरेश यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि इलाज के दौरान शुक्रवार को पटना में नरेश यादव की भी मौत हो गयी. मां-बेटे की इस दोहरी मौत से बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सेवई गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
इलाज कराकर लौट रहे थे मां-बेटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरेश यादव अपनी मां समुंद्री देवी का इलाज कराने गया गये थे. गुरुवार की शाम जब वे बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी बजौरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घटनास्थल पर ही समुंद्री देवी की मौत हो गयी, जबकि नरेश को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
नरेश यादव की गर्भवती पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे इस हादसे से बेसुध हैं. पूरे गांव में मातम पसरा है और हर आंख नम है. परिजनों के अनुसार, नरेश परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. शुक्रवार को समुंद्री देवी के शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया. वहीं, पटना से नरेश यादव का शव मगध मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उनका भी पोस्टमार्टम कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया संजीव कुमार और पूर्व मुखिया राजकुमार यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है