Gaya News: गया जी के वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक सगी मां ने अपने 15 माह के बेटे की गर्दन पर चाकू से छह बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना शनिवार सुबह करीब आठ बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद बच्चे के पिता निशांत कुमार तुरंत उसे वजीरगंज पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से बेहतर इलाज के लिए एएनएमएमसीएच गया रेफर कर दिया गया. वहां पहुंचते ही सर्जरी और इएनटी विभाग के डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया.
मां जूही कुमारी को पुलिस ने हिरासत में
अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा भी खुद इएनटी वार्ड पहुंचे और बच्चे के समुचित इलाज के निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर है, फिर भी डॉक्टरों की टीम उस पर लगातार नजर रखे हुए है. देर शाम बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. बच्चे की मां जूही कुमारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी के साथी दल कर रहे 174 सीटों की मांग, कैसे करेंगे मैनेज, मचेगा घमासान!
चाय बनाते वक्त बच्चे के तंग करने पर किया हमला
बच्चे के पिता निशांत कुमार ने बताया कि उनकी शादी 2022 में कोडरमा की रहने वाली जूही कुमारी से हुई थी. उन्होंने कहा कि शनिवार को उन्होंने पत्नी से चाय बनाने के लिए कहा था. चाय बनाते समय बेटा मां को तंग करने लगा, जिससे गुस्से में आकर पत्नी ने बेटे की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. पिता के अनुसार, पत्नी पहले भी बच्चे के साथ मारपीट कर चुकी है और उसका व्यवहार परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी अच्छा नहीं रहा है.
वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. बच्चे की मां को पुलिस थाना आयी है. अभी तक बच्चे के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन