27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : दुर्घटना में नगर निगम के जमादार की मौत, उग्र लोगों ने हाइवा में लगायी आग

Gaya News : नगर निगम के वार्ड नंबर 46 में नाली सफाई का काम देख कर लौट रहे जमादार की सड़क हादसे में मौत हो गयी.

गया जी. नगर निगम के वार्ड नंबर 46 में नाली सफाई का काम देख कर लौट रहे जमादार की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसा रविवार को माड़नपुर स्थित घुघरीटांड़ के पास हुआ, जहां बोधगया की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ने स्कूटी सवार जमादार को कुचल दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उग्र होकर हाइवा में आग लगा दी और गया-बोधगया मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. मृतक जमादार की पहचान माड़नपुर डाक स्थान निवासी प्रकाश राम के रूप में की गयी है. उन्हें करीब एक माह पूर्व ही वार्ड नंबर 46 में तैनात किया गया था. नगर निगम के सिटी मैनेजर आसिफ सेराज ने बताया कि जमादार ड्यूटी के बाद स्कूटी से लौट रहे थे. इसी दौरान बोधगया की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार हाइवा ने घुघरीटांड़ के समीप उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में हाइवा वाहनों का संचालन बेहद लापरवाही से किया जाता है. बेतरतीब ड्राइविंग के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाइवा वाहन को आग के हवाले कर दिया और गया-बोधगया रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया. मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.

प्रशासन कर रहा है प्रयास, परिजनों को मदद का आश्वासन

स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए नगर आयुक्त जिला अधिकारियों से समन्वय कर रहे हैं. वहीं, विष्णुपद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. हालांकि, निगम की ओर से मुआवजे या सहायता राशि को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में नाराजगी बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel