बोधगया. बोधगया नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नालों व नालियों की सफाई जारी है. प्रयास हो रहा है कि बरसात से पहले सभी नालों की सफाई कर ली जाये. लेकिन, कई क्षेत्रों में अब तक नालों की सफाई नहीं होने के कारण मुहल्ले के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. मुख्य रूप से बगैर ढक्कन वाली नालियों में कचरा उठाव के बाद भी कचरे का जमा होना जारी है. इसके साथ ही, गया-बोधगया रिवर साइड रोड में नालियों की मुकम्मल सफाई नहीं होने के कारण भी बरसात में जलजमाव की समस्या का डर बना हुआ है. उपाध्याय बिगहा के साथ ही मियां बिगहा व कुछ अन्य क्षेत्रों में भी फिलहाल नालियों से गाद निकालना शेष है. हालांकि, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि अमवां पइन सहित अन्य बड़े नालों की सफाई जारी है व महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के पास भी इस बार विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष बारिश के बाद महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के हॉल तक पानी पहुंच गया था व केंद्र से पानी निकालने के लिए कई घंटे तक पांच से ज्यादा मोटरों का प्रयोग करना पड़ा था. इस वर्ष इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. फिर भी पच्छट्टी के दक्षिणी हिस्से यानी कालचक्र मैदान के पास स्थित नाली के सकरी होने व पानी की निकासी लायक नहीं बनाये जाने के कारण पिछले वर्ष यहां आसपास के घरों में पानी प्रवेश कर गया था. अब देखना यह है कि इस वर्ष के बरसात के लिए नगर पर्षद क्या उपाय कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है