28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : गया जंक्शन पर बनेगा म्यूजियम

Gaya News : गया स्टेशन को नया लुक देने की मुहिम जारी है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन की अराइवल बिल्डिंग में भगवान बुद्ध के दर्शन होंगे. वहीं डिपार्चर में म्यूजियम की सुविधा मिलेगी.

गया. गया स्टेशन को नया लुक देने की मुहिम जारी है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन की अराइवल बिल्डिंग में भगवान बुद्ध के दर्शन होंगे. वहीं डिपार्चर में म्यूजियम की सुविधा मिलेगी. स्टेशन पर आने-जाने वाले पर्यटक व यात्री मगध की कला और संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे. यहां बुद्ध और विष्णु के साथ गया-बोधगया के इतिहास को तस्वीर व लेखनों के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा. साथ ही डेल्हा साइड की बिल्डिंग में यहां के धरोहर के बारे में भी तथ्यात्मक चीजें दीवारों पर लिखी जायेंगी. इसकी डिजाइन तैयार की जा रही है. अधिकारियों की टीम लगातार स्टेशन का निरीक्षण कर योजनाओं को पूरा करने में जुटी है. कंस्ट्रक्शन की पांच सदस्यीय टीम गया में तैनात होकर हर दो दिनों में निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाकर सीनियर अधिकारियों के पास भेज रही है. स्थानीय रेलवे अधिकारियों के साथ भी लगातार बैठक की जा रही है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन परिसर की सभी दीवारें अब एक ही रंग में रंगी होंगी. दीवारों को अलग रूप देने के लिए अलग-अलग जगहों पर पेंटिंग करनेवालों को बुलाया गया है.

प्लेटफॉर्मों को किया गया ऊंचा

स्टेशन के चार, पांच छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म को ऊंचा किया गया है. साथ ही ए-वन बी और ए-वन सी प्लेटफॉर्म को ऊंचा किया जा रहा है. हर प्लेटफॉर्म पर नये-नये शेड लगाये गये हैं. प्लेटफॉर्म ऊंचा होने से यात्रियों को ट्रेन से उतरने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कन्स्ट्रक्शन विभाग के आइओडब्यू शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्मों को ऊंचा किया जा रहा है. इससे रेल यात्री ट्रेन से सीधे प्लेटफॉर्म पर उतर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel