गया. सरकार की अधिसूचना के आलोक में मगध प्रमंडल के निवर्तमान आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने गुरुवार को आइएएस डॉ सफीना एएन को प्रभार दिया. मगध आयुक्त का प्रभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त डॉ सफीना एएन ने कहा कि पारदर्शिता, उत्तरदायित्व व संवेदनशीलता के साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. इस मौके पर आयुक्त के सचिव, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक सहित आयुक्त कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. वहीं, आयुक्त कार्यालय पहुंचे डीएम डॉ त्यागराजन ने कमिश्नर डॉ सफीना एएन को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और गया जिले में चल रही विकास योजनाओं व विधि-व्यवस्था सहित आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित बिंदुओं पर औपचारिक बातों की जानकारी दी.
नयी कमिश्नर को नहीं मिला गार्ड ऑफ ऑनर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे आइएएस डॉ सफीना एएन पटना से गया पहुंचीं और सीधे आयुक्त कार्यालय में प्रवेश किया. प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देना था. इससे संबंधित पुलिस महकमे की ओर से तैयारी की गयी थी. लेकिन, आइएएस डॉ सफीना एएन के पहुंचे के पहले गार्ड ऑफ ऑनर की टीम में शामिल सिर्फ एक महिला सब इंस्पेक्टर अपने निर्धारित समय से पूरी वर्दी में आयुक्त कार्यालय पहुंची थी. इस संबंध में पूछे जाने के बाद पुलिस लाइन डीएसपी ने बताया कि उन्हें गुरुवार की सुबह 10 बजे के बाद गार्ड ऑफ ऑनर की सूचना दी गयी. जिस वक्त उन्हें फोन किया गया है, उससे संबंधित रेकॉर्ड उनके मोबाइल फोन में है. समय कम मिलने के कारण ऐसा हुआ है. हालांकि, उनकी टीम गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए पहुंची, लेकिन, तब तक वह अपने वाहन से उतर कर अपने कार्यालय में जा चुकी थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है