28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : जाति गणना से ओबीसी व अल्पसंख्यकों को होगा फायदा : राजेश

Gaya News : गया में संविधान बचाओ पदयात्रा देश में सामाजिक न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया है.

गया. गया में संविधान बचाओ पदयात्रा देश में सामाजिक न्याय के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुरू किया है. उक्त बातें शहर के आजाद पार्क में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संविधान बचाओ पदयात्रा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राजेश कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में जाति गणना कराना चाहते थे, जिसे सरकार ने स्वीकार किया है. जाति गणना होने से विशेष कर ओबीसी व अल्पसंख्यकों को सीधा फायदा होगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में दिशा बदलने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्वान पर आयोजित इस संविधान बचाओ पैदल यात्रा का उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना व उद्देश्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि अब कांग्रेस उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती. वे कुछ भी बोल सकते हैं. गिरिराज सिंह के बयान पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देने का पार्टी निर्णय ले चुकी है. जनसभा को इनके अलावा बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव, पूर्व मंत्री तारिक अनवर, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, प्रदेश स्तरीय नेता मोती लाल शर्मा, अजय चौधरी, आजमी बारी सहित कार्यक्रम में मौजूद राज्य स्तरीय कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया. जनसभा की शुरुआत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. सभा की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार व स्वागत भाषण नगर निगम सशक्त अस्थायी समिति के सदस्य सह पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने किया. उद्घाटन के बाद पार्टी की जिला कमेटी से जुड़े नेताओं ने मंचासीन राज्य स्तरीय नेताओं को सम्मानित किया. इससे पहले पार्टी के इन नेताओं द्वारा शहर के उत्तरी क्षेत्र पंचायती अखाड़ा से ढोल बाजे व तिरंगा के साथ संविधान बचाओ पदयात्रा निकाली गयी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए केपी रोड राजेंद्र टावर पहुंची. यहां पदयात्रा में शामिल पार्टी नेताओं द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया.

कार्यक्रम में ये लोग भी थे शामिल

कांग्रेस की संविधान बचाओ पदयात्रा व जनसभा में पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी, उदय मांझी, कांग्रेस नेता व नगर निगम के मेयर विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह, टिकारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुमंत कुमार, राम प्रमोद सिंह, रजनीश कुमार झुन्ना, नवीन कुमार गुप्ता, सैफुल्ल इस्लाम, धर्मेंद्र कुमार निराला, कमलेश चंद्रवंशी, कुमार ओंकारशक्ति, युगल किशोर सिंह, संजय कुमार उर्फ नंदू चंद्रवंशी, रामाश्रय सिंह, श्वेता यादव सहित पार्टी से जुड़े कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel