बाराचट्टी. उचक्कों के गिरोह ने प्रखंड मुख्यालय के समीप गजरागढ़ बाजार में लगी एक ग्रामीण की बाइक के डिक्की से एक लाख साठ हजार रुपये की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित ग्रामीण शंकर यादव ने बताया कि वह अपने घर की ढलाई कर रहे हैं. इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक बाराचट्टी में पैसा निकालने आये थे. बैंक शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर उसमें से कुछ राशि सिमेंट दुकानदार को दिये. बाकी पैसा डिक्की में रखकर गजरागढ़ बाजार में समोसा खा रहे थे. इसके बाद जब घर पहुंचे तो देखा की पैसा, चेकबुक, पैन, आधार कार्ड नहीं है. तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके डिक्की से पैसे उड़ा लिये गये हैं. बाद में पीड़ित ने पंजाब नेशनल बैंक बाराचट्टी शाखा में आकर अपना अकाउंट ब्लॉक कराया. वहीं मामले की सूचना आवश्यक कार्रवाई के लिए बाराचट्टी पुलिस को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है