गया. कायस्थों का इतिहास हर क्षेत्र में अतुलनीय रहा है. देश को दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान रहा. जितनी हस्तियां कायस्थों की झोली में है. उतनी कहीं भी नहीं है. वर्तमान समय में एक भी कायस्थ को सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. उक्त बातें समाज की ओर से आयोजित सामूहिक भोज को संबोधित करते हुए अभाकाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व गृह मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कही. उन्होंने कहा कि यह उनके समाज की उपेक्षा का प्रमाण है और अब इसे बदलने का वक्त आ गया है. वक्ताओं ने समाज को राजनीति में आगे लाने की पुरजोर वकालत की. सहाय ने कहा कि राजनीति में प्रतिनिधित्व मिलने के बाद ही समाज को और बेहतर बनाया जा सकता है. शहर के चांदचौरा कोरला मैदान स्थित मैत्री गार्डन में चैती श्री चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गया जिला इकाई के तत्वावधान में महासभा व बिरादरी भोज का आयोजन किया गया था. अभाकाम के जिलाध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज को अब खामोशी तोड़नी होगी. इस दौरान मुजफ्फरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव और मनीष वर्मा ने भी विचार व्यक्त किये. इस मौके पर अभाकाम के प्रदेश अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, अरविंद कुमार मुकुल, मनीष कुमार वर्मा, मेयर डॉ विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, रवीश श्रीवास्तव, विजय कुमार सिन्हा, दीपक श्रीवास्तव, महामंत्री विपिन कुमार सिन्हा, विकास दफ्तुआर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है