गया जी़ लगातार चौथे दिन अधिकतम तापमान 40 के पार रहा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 14 जून से मौसम में बदलाव के आसार हैं. बारिश हो सकती है. बुधवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मंगलवार को अधिकतम पारा 40.7 डिग्री व न्यूनतम पारा 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. इसी तरह सोमवार को अधिकतम तापमान जहां 40.6 डिग्री था वही रविवार को अधिकतम 40.2 डिग्री सेल्सियस था. सुबह सात बजते ही घरों से निकलने से लोग परहेज जताने लग रहे हैं. धूप इतनी कड़ी जैसे बदन जल जायेगा. दोपहर में तो सड़कों पर वीरानी जैसी छायी रह रही है. मंडी में भी भीड़भाड़ नहीं दिखायी देती. सब्जियों के लतर व पौधे के झुलसने से उनकी कीमतें भी बढ़ रही हैं, चूंकि मंडी में आवक घटने लगी है. दिन में गर्मी से बेहाल पशु-पक्षी भी पेड़ों के झुरमुट व धूप से बचाव वाली जगह तलाशते फिर रहे हैं. गर्मी अधिक पड़ने की वजह से शीतल पेय, आइसक्रीम, बेल का सर्बत, नारियल पानी व सत्तू की डिमांड बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है