27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : छह से 21 सितंबर तक चलेगा पितृपक्ष मेला, तैयारी में जुटा प्रशासनिक महकमा

Gaya News : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का आयोजन छह सितंबर से 21 सितंबर तक होना है. इसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पिंडदान के लिए गया पहुंचते हैं. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियों को गति दी गयी है.

गया जी. विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का आयोजन छह सितंबर से 21 सितंबर तक होना है. इसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पिंडदान के लिए गया पहुंचते हैं. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियों को गति दी गयी है. शुक्रवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कड़ी धूप में वेदी स्थलों व मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम अपनी सादगी के लिए चर्चा में रहे. वे स्वयं छाता लेकर अधिकारियों के साथ पूरे क्षेत्र में घूमे और आवश्यक निर्देश देते रहे. उनके साथ एडीएम पारितोष कुमार, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित कई अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने विष्णुपद, देवघाट, गजाधर घाट, श्मशान घाट, सीता कुंड, रुक्मिणी तालाब, प्रेतशिला, रामशिला, कगबली वेदी, पिता महेश्वर, अक्षयवट, ब्रह्मशिला, बैतरणी वेदी, केंदुई पार्किंग स्थल, धर्मारण्य, मतांगवापी, सरस्वती वेदी सहित प्रमुख वेदी स्थलों का दौरा किया. उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम, बिजली और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष जोर

डीएम ने देवघाट में टूटे टाइल्स की मरम्मत, घाट पर स्नानागार और शौचालयों को दुरुस्त करने, पेयजल आपूर्ति, डार्क स्पॉट्स पर अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिये. गयाजी डैम में पिंडदान के दौरान पानी को स्वच्छ बनाये रखने के लिए नदी में प्रवाहित पूजन सामग्री की सफाई के लिए भी विशेष निर्देश दिये गये. डीएम ने केंदुई पार्किंग स्थल को समतल करने, वहां हाइमास्ट लाइट, शौचालय, स्नानागार, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. प्रेतशिला व रामशिला वेदी पर साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल, चेंजिंग रूम और टॉयलेट के इंतजाम बेहतर करने को कहा गया है. पिता महेश्वर तालाब का पानी भी साफ करवाने का निर्देश दिया गया है.

समय सीमित है, काम में तेजी लाएं

निरीक्षण के अंत में डीएम ने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कह कि अब यह तय हो गया है कि किस विभाग को कौन-कौन सा कार्य करना है. समय सीमित है, इसलिए तत्काल प्रभाव से तैयारियों को गति दें. उन्होंने कहा कि सभी वेदी स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल, पर्याप्त शौचालय, चेंजिंग रूम और रोशनी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाये, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel