Gaya News: नवादा जिले के रहनेवाले तीन युवकों से 20 फरवरी की रात अपराधियों ने गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमराहा परसवन जंगल के पास एक बाइक लूट ली थी. इस मामले में पीड़ित नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बरसोत गांव के रहनेवाले चंदन कुमार के बयान पर मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस टीम ने लूटी गयी बाइक, चोरी की एक बाइक, लूटकांड में प्रयुक्त बाइक व एक देसी थर्नेट बरामद किया है. यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने दी.
बोधगया डीएसपी के नेतृत्व में बनी थी विशेष टीम
सिटी एसपी ने बताया कि लूटपाट के मामले के खुलासे को लेकर बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें मोहनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह सहित मोहनपुर थाने में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर जंगली मंडल, एएसआइ रंजन रजक, हवलदार शैलेश कुमार सिंह, सिपाही विनय कुमार, सिपाही करण कुमार व महिला सिपाही सुपम कुमारी सहित टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था.
विशेष टीम को किया जायेगा पुरस्कृत
इस टीम ने तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फतेहपुर के रोसना गांव में छापेमारी की. रोसना गांव में जितेंद्र पासवान को लूटी गयी बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार जितेंद्र पासवान की निशानदेही पर विशेष टीम ने मोहनपुर थाने के अमहारा गांव में छापेमारी कर अंगद पासवान उर्फ बुधल पासवान को देसी थर्नेट के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद विशेष टीम ने अंगद की निशानदेही पर मोहनपुर के लखैपुर टोला गढ़ पर मुहल्ले में रहनेवाले संतोष पासवान को गिरफ्तार किया और संतोष कुमार के घर से उक्त लूटकांड में प्रयुक्त की गयी एक चोरी की बाइक बरामद की.
इसके निशानेदही पर सिमरा गांव में छापेमारी कर विकास कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि वह एक साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. उन्होंने बताया कि इस कांड का खुलासा करने में अहम भूमिका निभानेवाले विशेष टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद
फाइनेंस कंपनी का कामकाज कर लौटने के दौरान हुई थी घटना
नवादा जिले के सिरदला थाने के बरसोत गांव के रहनेवाले चंदन कुमार भारत फाइनेंस इन्क्लूजिरी लिमिटेड में एसएम के पद पर पोस्टेड हैं. अपने कंपनी के कामकाज से 20 फरवरी को चंदन अपने सहयोगी नवादा जिले के रजौली थाने के खिजुआ गांव के रहनेवाले संदीप कुमार यादव व नवादा जिले के हिसुआ थाने के बस्तीबिगहा गांव के रहनेवाले सचिन कुमार के साथ बाइक से मोहनपुर थाने के अमहारा गांव में संजय पासवान की पत्नी किरण देवी के पास मीटिंग करने गये थे. मीटिंग करने के बाद रात नौ बजे किरण देवी के घर से लौटने के दौरान उनके घर से 500 मीटर आगे बढ़ने पर अमहारा परसवन जंगल के पास पूर्व से घात लगाये तीन अपराधियों ने लूटपाट की थी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह