फतेहपुर. गुरपा थाना क्षेत्र के मंझला खुर्द निवासी 12 वर्षीय उदय कुमार की मौत के मामले का खुलासा घटना के तीन दिन बीतने के बाद नहीं हो सका है. वहीं रविवार तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हाथ नहीं लगीं थी. थाना प्रभारी सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की संभावना है. उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. परिजनों ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या था मामला
उपेंद्र यादव का पुत्र उदय कुमार 16 अप्रैल की दोपहर में साइकिल लेकर घर से निकाला था. उसके बाद उसका शव अगले दिन गांव के ही तालाब में उतराता हुआ मिला. साइकिल भी उसी तालाब से बरामद की गयी थी. वहीं चप्पल तालाब के पास रखी थी. वहीं उदय के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान मिले थे. पुलिस के द्वारा डाॅग स्क्वाड से मामले में जांच करायी थी. इस दौरान डाग स्क्वाड उदय के चाचा के घर पहुंचा. हालांकि उदय के पिता ने पुलिस को बताया कि उदय खेलने के लिए चाचा के घर आते जाते रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है