गया जी. महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने की़ बैठक में जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, गुरुआ विधायक विनय यादव, इमामगंज विधायक दीपा मांझी, बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, अतरी विधायक अजय यादव, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार व बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे. बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने गंभीर मुद्दे उठाये और इनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने की मांग की.
चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर मंत्री ने जतायी नाराजगी, जांच के आदेश
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने डुमरिया, जेठियन, फतेहपुर और शेरघाटी के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की नियमित अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जतायी उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये और अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाये. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी को लेकर भी सीडीपीओ को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिये.सिंचाई व बिजली को लेकर जतायी चिंता
जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र यादव ने अतरी अंचल के नैली बराज से सिंचाई प्रभावित होने की बात उठायी उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन के कारण किसानों को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. साथ ही, धान की रोपनी के मद्देनजर विद्युत विभाग को पर्याप्त ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखने का निर्देश देने की मांग की ताकि किसी गांव का ट्रांसफाॅर्मर खराब होने पर शीघ्र बदला जा सके.पर्यटन विकास की दिशा में सुझाव
गुरुआ विधायक विनय यादव ने बैजूधाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की. उन्होंने परैया के कई स्कूलों में कक्ष की कमी, नल-जल योजना की बदहाल स्थिति, जर्जर सड़क के बीच लगे विद्युत पोलों, पुल निर्माण और मुआवजा न मिलने जैसे कई बिंदु उठाये. उन्होंने गुरुआ के भूरहा पर पुल निर्माण व विशुनबिगहा आहर निर्माण में अनियमितताओं की जांच की भी मांग की.बोधगया में बिजली संकट और वोटर लिस्ट पर सवाल
बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की बदहाली का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मामूली बारिश में घंटों तक बत्ती गुल हो जाती है, जिससे पर्यटन और होटल व्यवसाय प्रभावित होता है. उन्होंने वोटर लिस्ट से दलित-पिछड़े वर्ग के नाम हटाने को लेकर गहरी आपत्ति जतायी और इसे केंद्र की साजिश करार दिया. साथ ही गांवों में अनापत्ति प्रमाणपत्र के लंबित रहने से विकास कार्य बाधित होने की बात भी कही.झारखंड से एनओसी दिलाने की मांग
इमामगंज विधायक दीपा मांझी ने कोठी-सलैया पइन के जीर्णोद्धार के लिए झारखंड से आवश्यक एनओसी शीघ्र प्राप्त करने की मांग की. वहीं, बेलागंज विधायक मनोरमा देवी ने कई गांवों में नालियों की आवश्यकता बतायी. अतरी विधायक अजय यादव ने पुलिया, सड़क और तपोवन क्षेत्र के विकास की जरूरत जतायी.कृषि व शिक्षा क्षेत्र की समस्याएं भी रहीं चर्चा में
वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने सिंचाई के लिए कृषि फीडर में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, एग्रीकल्चर फीडर के विस्तार व पइन की सफाई को लेकर सुझाव दिये. टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने विद्यालय भवनों की जर्जर स्थिति और अधूरे स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का मुद्दा उठाया. बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने मगध मेडिकल परिसर में जर्जर भवनों को गिराने और जलजमाव की समस्या के समाधान की मांग की.डीएम ने दिये जांच के निर्देश
बैठक के बाद जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री द्वारा अस्पतालों में डॉक्टरों की अनुपस्थिति की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है. इसकी जांच के लिए विशेष टीम गठित की जायेगी. साथ ही, बैठक में उठाये गये अन्य मुद्दों की भी जांच करायी जायेगी. डीएम ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे नल-जल और चापाकल से जुड़ी समस्याएं उन्हें लिखित रूप में दें, ताकि पेयजल व्यवस्था को सुचारु किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है