गया जी. पूर्णिया से हटिया जा रही गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब ट्रेन की एसी बोगी (बी-वन और ए-वन) में तकनीकी खराबी आ गयी. एसी के काम न करने से यात्रियों को भीषण गर्मी में यात्रा करनी पड़ी, जिससे वे काफी आक्रोशित हो गये. यात्रियों ने बताया कि उन्होंने पहले ही पटना और मोकामा स्टेशनों पर एसी खराबी की शिकायत की थी, लेकिन वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिला. जब ट्रेन गया जंक्शन यार्ड के पास पहुंची, तो यात्री शोर-शराबा करने लगे और रेलवे अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद रेलवे प्रशासन ने तत्काल एक एसी तकनीकी टीम को बुलाया, जिसने चलती ट्रेन में ही मरम्मत का कार्य किया और एसी की खराबी को ठीक कर दिया. यात्रियों ने टेक्निकल टीम की तत्परता और रेलवे अधिकारियों की सक्रियता की सराहना की. उन्होंने कहा कि यदि समय पर एसी की मरम्मत नहीं होती, तो यात्रा और भी कष्टदायक हो जाती. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन करीब 57 मिनट तक गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही, और इसी दौरान एसी की मरम्मत पूरी कर दी गयी. मरम्मत के बाद ट्रेन पुनः निर्धारित गंतव्य की ओर रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है