21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : टिकारी रिजर्वेशन काउंटर पर छापा, दो टिकट दलाल गिरफ्तार

Gaya News : आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को टिकारी प्रखंड के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित रेलवे टिकट काउंटर पर छापेमारी कर दो टिकट दलालों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

गया जी. आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को टिकारी प्रखंड के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित रेलवे टिकट काउंटर पर छापेमारी कर दो टिकट दलालों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के बेल्हरिया गांव निवासी मुन्ना कुमार और छावनी वार्ड संख्या 10 के मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है. दोनों आरोपित दोस्त बताये गये हैं. पुलिस के अनुसार, ये युवक टिकारी प्रखंड के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर रेलवे टिकट बेचते थे और जरूरतमंदों से अधिक पैसे लेकर अवैध टिकट बनाते थे. इस गंभीर मामले की सूचना मिलने पर डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देश पर आरपीएफ की एक विशेष टीम गठित की गयी. इस टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव, उप निरीक्षक अविनाश कुमार, सहायक उप निरीक्षक एसके सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे. टीम ने पोस्ट ऑफिस के पास छापेमारी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो तत्काल टिकट, प्रीमियम तत्काल टिकट, चार खाली रेलवे आरक्षण फॉर्म और चार कागज बरामद हुए जिन पर टिकट बनाने संबंधी सूचनाएं अंकित थीं. दोनों को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है. सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज के निर्देशानुसार आरपीएफ टीम ने गया रिजर्वेशन काउंटर, विष्णुपद रिजर्वेशन काउंटर और बोधगया रिजर्वेशन काउंटर पर भी विशेष अभियान चलाया. इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि टिकट दलालों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि रेलवे टिकटों की खरीद-फरोख्त में हो रहे अवैध कार्यों को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel