26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : सड़क हादसे में रिटायर्ड सूबेदार की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Gaya News : बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सोंधी गांव निवासी 49 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी ठाकुर अखिलेश्वर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सोंधी गांव निवासी 49 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी ठाकुर अखिलेश्वर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह दुखद हादसा शनिवार देर रात मानपुर-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर मठियापर गांव के समीप डाकबाबा स्थान के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, ठाकुर अखिलेश्वर सिंह भारतीय सेना की मद्रास रेजिमेंट से 31 अक्तूबर 2024 को सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वर्तमान में वे गया शहर में ही किसी ड्यूटी पर कार्यरत थे. पूर्व पंचायत मुखिया अरविंद कुमार के अनुसार, ठाकुर अखिलेश्वर सिंह छह भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और सभी भाई सेना में कार्यरत हैं. बड़े भाई सूबेदार मेजर डीके सिंह ने बताया कि शनिवार की रात अखिलेश्वर सिंह बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में उन्होंने अपने माता-पिता से फोन पर बात की और कहा कि पांच मिनट में घर पहुंच रहे हैं, खाना तैयार रखें. चूंकि सभी भाई ड्यूटी पर रहते हैं, घर में सिर्फ माता-पिता ही रहते हैं. मृतक की पत्नी अपने बड़े बेटे श्वेत कुमार सिंह के साथ बेंगलुरु में रह रही है. परिवार में दो बेटे और एक बेटी है. बड़ा बेटा श्वेत सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, छोटा बेटा साहिल कुमार आर्मेनिया में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. वहीं, बेटी श्वेता सिंह टीवीएस मोटर कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत है.

गांव में शोक की लहर, शव को सुरक्षित रखा गया

पंचायत मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह ने बताया कि यह परिवार मेहनती और ईमानदार लोगों का है. उनके असामयिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है. शव को सुरक्षित रखा गया है, ताकि पत्नी और अन्य परिजनों के आने तक अंतिम संस्कार रुका रहे. बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अब तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है, साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel