गया जी. डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर दूसरा ट्रायल जुलाई महीने में किये जाने की संभावना है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, डीडीयू, रफीगंज, परैया, कष्ठा, बेस्ट केबिन, गया और मानपुर स्टेशनों पर मेगा ब्लॉक लेकर अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, मानपुर, बंधुआ और वाश कोडरमा सेक्शन में कार्य प्रगति पर है. रेलवे ट्रैक पर स्लीपर, स्लैब और अन्य संरचनाओं को अपडेट करने के लिए तीन-तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि पहले ट्रायल की सफलता के बाद अब दूसरे ट्रायल की तैयारियां जोरों पर हैं. यदि यह ट्रायल भी सफल रहा, तो इस रेलखंड पर ट्रेनों की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाई जा सकेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मेगा ब्लॉक के दौरान ट्रैक और अन्य बुनियादी ढांचे का रखरखाव एवं उन्नयन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और गति में सुधार लाना है. गति बढ़ने से यात्रियों को यात्रा में समय की बचत होगी और सफर अधिक सुविधाजनक बनेगा.
अधिकारी कर रहे निगरानी
डीडीयू और गया मंडल के अधिकारी कार्यों की सतत निगरानी कर रहे हैं. वे नियमित रूप से साइट का निरीक्षण कर रहे हैं और तकनीकी टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. उम्मीद है कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा कर लिया जायेगा, जिससे ट्रेनों का परिचालन अधिक सुरक्षित और दक्ष हो सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है